शांतिपूर्ण माहौल में 766 ने दी विद्याज्ञान परीक्षा
महराजगंज: धनेवा-धनेई स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पर रविवार को विद्याज्ञान की प्रवेश परीक्षा दो पालियों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। दोनों पालियों में परीक्षा के लिए पंजीकृत 1173 विद्यार्थियों में से 766 ने परीक्षा दी जबकि 407 अनुपस्थित रहे। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब परिवार के मेधावी बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश सरकार व शिवनगर फाउंडेशन द्वारा विद्याज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस बार भी राजकीय प्राथमिक, सहायता प्राप्त तथा मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय से आवेदन करने वाले 766 परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र पहुंचकर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा दी।
प्रधानाचार्य दमयंती यादव ने बताया कि प्रथम पाली में पंजीकृत 563 बालिकाओं में से 349 ने परीक्षा दी जबकि 214 ने छोड़ दिया। वहीं दूसरी पाली में पंजीकृत 610 बालकों में 417 ने परीक्षा दी व 193 ने छोड़ दिया। परीक्षा की शुचिता को जानने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने केंद्र का निरीक्षण किया एवं कक्ष निरीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया।