सुलतानपुर : कायाकल्प योजना से चमकेंगे जिले के 834 स्कूल
हिन्दुस्तान संवाद,सुलतानपुर।जिले के परिषदीय विद्यालयों को हाईटेक से सुसज्जित किया जाएगा। विद्यालयों को निजी स्कूलों से बेहतर बनाने का कार्य प्रदेश सरकार ने शुरू कर दिया है। कायाकल्प योजना के तहत जिले के 834 परिषदीय विद्यालयों को प्रथम चरण में चमकाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। चयनित विद्यालयों के विकास के लिए 14वें वित्तयोजना से धनराशि खर्च की जाएगी।
स्कूलों के सुंदरीकरण के लिए पर्याप्त धनराशि:
शासन के निर्देश पर जिले के 834 परिषदीय विद्यालयों को पहले चरण में कायाकल्प योजना के तहत चयन किया गया है। बीएसए की ओर से स्कूलों की ब्लॉकवार सूची जिला पंचायतराज अधिकारी के पास भेज दी गई है। डीपीआरओ ग्राम पंचायतों के माध्यम से चिह्नित विद्यालयों के विभिन्न विन्दुओं का कार्य कराएंगे। इसमें स्कूलों की बाउण्ड्रीवाल का निर्माण, अतिरिक्त कक्ष निर्माण, गेट निर्माण, शौचालय निर्माण, पेयजल की व्यवस्था, इण्टरलाकिंग, टाइल्स, हैण्डवास, विद्युतीकरण, पौधरोपण व अन्य मरम्मत कार्य शामिल है। स्कूलों में कराए गए कार्यों के हिसाब से 14वें वित्तयोजना से धनराशि अवमुक्त होगी।
ब्लॉकों में चयनित स्कूलों की संख्या:
कायाकल्प योजना के तहत पहले चरण में चयनित विभिन्न ब्लॉकों के 834 विद्यालय हैं। इसमें करौंदीकला 69, कादीपुर 68, अखण्डनगर 51, दोस्तपुर 42, जयसिंहपुर 67, मोतिगरपुर 48, कूरेभार 76, धनपतगंज 12, बल्दीराय 44, दूबेपुर 97, भदैया 95, लम्भुआ 51,प्रतापपुर कमैचा 53 व कुड़वार के 61 विद्यालय शामिल हैं। बीएसए कौस्तुभ कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालयों का निर्माण कार्य ग्राम पंचायतों की ओर से कराया जा रहा है। खण्ड शिक्षाधिकारी व प्रधानाध्यापक निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांचेंगे।