85 विद्यालयों में लगेगा किसान पाठशाला
संतकबीर नगर: शासन के दिशा-निर्देश पर जनपद में 85 प्राथमिक विद्यालयों में किसान पाठशाला का आयोजन किया जाएगा। 12 से 15 दिसंबर तक प्रथम माडयूल तथा 17 से 20 दिसंबर 2018 तक द्वितीय माडयूल का आयोजन दोपहर के तीन बजे से होगा। द-मिलियन-फार्मर्स स्कूल(किसान पाठशाला)के लिए कर्मी नामित कर दिए गए हैं।
खलीलाबाद ब्लाक में 12, नाथनगर में 11, हैंसर बाजार में नौ, पौली में सात, बघौली में 11, सेमरियावां में 12, बेलहरकलां में सात, मेहदावल में सात, सांथा ब्लाक में आठ यानी जनपद के नौ ब्लाकों में कुल 85 प्राथमिक विद्यालयों में किसान पाठशाला का आयोजन होना है। किसान पाठशाला आयोजन करने के पीछे मुख्य उद्देश्य किसानों को वैज्ञानिक विधि से खेती-किसानी के लिए जानकारी देना और इसके लिए इन्हें प्रेरित करना है। इसके इतर खेती की लागत कम करने और पैदावार बढ़ाने के लिए नवीनतम विधि के बारे में बताना है। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है ताकि किसान पुरानी विधि के बजाय नई उन्नत विधि से खेती-किसानी करें। उप कृषि निदेशक लोकेंद्र ¨सह ने यह जानकारी देते हुए कहाकि इसके लिए तैयारियां कर ली गई है। किसान अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर इसका लाभ उठाएं।