930 मेधावियों ने दी विद्याज्ञान की परीक्षा
अमरोहा : जनपद में 930 बच्चों ने दो केंद्रों पर विद्याज्ञान की परीक्षा दी। परीक्षा के लिए 2278 बच्चे पंजीकृत थे। इसमें 1348 बच्चों ने परीक्षा से किनारा कर लिया। परीक्षा दो पालियों में जीजीआईसी अमरोहा और हसनपुर के श्रीमति संखदेवी इंटर कालेज में संपन्न कराई गई।
रविवार को जनपद के अमरोहा जीजीआइसी और हसनपुर के श्रीमती सुखदेवी इंटर कालेज में पंजीकृत 2278 बालक और बालिकाओं की विद्याज्ञान की परीक्षा कराई गई। इसके तहत अमरोहा के लिए 1266 बच्चे पंजीकृत थे। इसमें साढ़े दस बजे से सुबह की पाली में पंजीकृत 584 बालिकाओं के लिए परीक्षा आयोजित कराई गई। परीक्षा में महज 212 बालिकाओं ने ही भाग लिया। जबकि 372 बालिकाओं ने परीक्षा से किनारा कर लिया। वहीं दूसरी पाली में दोपहर ढाई बजे से बालक वर्ग में पंजीकृत 459 बालकों की परीक्षा कराई गई। जिसमें मात्र 216 परीक्षा उपस्थित हुए। जबकि 243 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे।
उधर, हसनपुर के श्रीमती सुखदेवी इंटर कालेज में हुई परीक्षा के लिए 1012 बच्चे पंजीकृत थे। इसमें प्रथम पाली सुबह साढ़े दस बजे से बालिका वर्ग की 487 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा हुई। इसमें केवल 237 परीक्षार्थी शामिल हुई जबकि 250 गैर हाजिर रहीं। दूसरी पाली दोपहर ढाई बजे से 479 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा में महज 265 बालक ही उपस्थित हुए। जबकि 214 परीक्षार्थियों ने किनारा कर लिया।