अनुदेशक समिति ने बीएसए के सौंपा ज्ञापन
महराजगंज: पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति ने शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों को व्यायाम शिक्षक तथा स्काउट-गाइड के कैप्टन के पद पर नियुक्त करने की मांग को लेकर सोमवार को बीएसए से मुलाकात की तथा अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
समिति के जिलाध्यक्ष वरूण पटेल ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में खेलकूद शिक्षकों के नाम पर कभी भी भर्ती नहीं हुई है। विषय शिक्षण हेतु कार्यरत शिक्षकों को ही अतिरिक्त जिम्मेदारी प्रदान कर दी गई है। पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में इस समय शारीरिक शिक्षा के अनुदेशक मौजूद हैं जिसके दृष्टिगत अब यह जरूरी है कि अनुदेशकों को ब्लाक व जिला व्यायाम शिक्षक तथा स्काउट-गाइड कैप्टन के रूप में नियुक्त कर दिया जाए। ऐसा किए जाने से जहां विद्यालयों में खेल का वातावरण विकसित होगा वहीं आमजन को उसका लाभ भी मिल सकेगा। अनुदेशकों व बच्चों के हितों के ²ष्टिगत अविलंब चयन की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। ज्ञापन देने के दौरान राकेश, शाहरूख, जितेंद्र, स्नेहलता, रंजना पांडेय, अजय वर्मा, अजय, नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, अब्दुल गफ्फार आदि मौजूद रहे।