बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने पर अभिभावक सम्मानित
जासं, शाहगंज (सोनभद्र) : घोरावल ब्लाक के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय ओड़हथा में शनिवार को अभिभावक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम मनिकन्दन ए व बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल ने अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने वाले अभिभावकों को सम्मानित किया। एसडीएम ने कहा कि पहले पूरे ब्लाक के स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति 40 से 50 प्रतिशत के आसपास होती थी, लेकिन अब यह प्रतिशत बढ़कर...
जासं, शाहगंज (सोनभद्र) : घोरावल ब्लाक के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय ओड़हथा में शनिवार को अभिभावक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम मनिकन्दन ए व बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल ने अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने वाले अभिभावकों को सम्मानित किया। एसडीएम ने कहा कि पहले पूरे ब्लाक के स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति 40 से 50 प्रतिशत के आसपास होती थी, लेकिन अब यह प्रतिशत बढ़कर 85 से अधिक चला गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ ने कहा कि तहसील प्रशासन के सहयोग के बाद यह क्रांतिकारी बदलाव परिषदीय विद्यालयों में आया है। बताया कि यह अभियान जिलाधिकारी के निर्देश पर अब जिले के सभी ब्लाकों में चलाया जाएगा। इस मौके पर उदय चन्द्र राय, अमृता ¨सह, भोला ¨सह पटेल, अनिल ¨सह, नुसरत, नागेंद्र नाथ, संजय ¨सह, आदि रहे।