कविता, कहानी और रेडियो के माध्यम से छात्र सीखेंगे अंग्रेजी
जासं, प्रयागराज : अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में बच्चों के लिए पढ़ाई को और सुगम बनाने का प्रयास है। इन बच्चों को कविता, कहानी व रेडियो के माध्यम से अंग्रेजी भाषा को सिखाने की तैयारी है। इस संदर्भ में जनपद के 20 विकास खंडों के स्कूलों के दो-दो शिक्षकों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षित किया गया है।
संपर्क स्मार्ट शाला फाउंडेशन की मदद से बेसिक शिक्षा में संचालित अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों को अंग्रेजी भाषा की ट्रेनिंग चार दिनों से डायड में दी जा रही है। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा ने बताया कि कक्षा एक, दो व तीन के हिंदी भाषी छात्रों के अंग्रेजी भाषा उन्नयन के लिए यह प्रशिक्षण बहुत ही कारगर सिद्ध होगा।
प्रशिक्षण के बाद शिक्षक स्कूलों तक यह सीख ले जाएंगे। उद्देश्य यही है कि गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे भी किसी मामले में कान्वेंट से पीछे न रहें।
डायट प्राचार्य कुबेर सिंह ने कहा कि अंग्रेजी कोई हौवा नहीं है। बच्चों में अंग्रेजी का भय समाप्त करने के लिए उन्हें छोटी छोटी कहानियां, कविताओं से प्रशिक्षित करना होगा। मास्टर ट्रेनर वंदना श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक मॉडल प्राइमरी स्कूल अंदावा बहादुरपुर व अतुल कुमार जायसवाल सहायक अध्यापक मॉडल प्राइमरी स्कूल देवली प्रतापपुर व संपर्क स्मार्ट शाला फाउंडेशन के राजकुमार व रिंकू ने ट्रेनिंग में आसान तरीके से अंग्रेजी सिखाने के रोचक तरीके सिखाए।