खेल परिणाम को लेकर विवाद, मारपीट
महराजगंज : सदर कोतवाली थाना अंतर्गत पीजी कालेज के मैदान में चल रहे जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा समारोह में रविवार को कबड्डी प्रतियोगिता के परिणाम को लेकर विवाद हो गया और आयोजन समिति के सदस्य अखिलेश पाठक व अनुदेशक संदीप कुमार शर्मा पक्ष के बीच मारपीट हुई। इससे खेल रुक गया और मैदान में अफरा-तफरी मच गई।
पीजी कालेज में दोपहर दो बजे कबड्डी प्रतियोगिता शुरू हुई। इसका परिणाम तीन बजे निर्णायक मंडल ने घोषित किया। परिणाम की घोषणा से प्राथमिक विद्यालय जड़ार के अनुदेशक संदीप कुमार शर्मा नाराज हो गए। कहा कि प्रतियोगिता हमारे स्कूल के बच्चों ने जीती और हारने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया गया। इस नाइंसाफी को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे और आयोजन समिति के अध्यक्ष से शिकायत करेंगे। अन्यथा उचित निर्णय सुनाया जाएगा। इसका विरोध आयोजक मंडल के सदस्य ने किया तो बात बढ़ गई और फिर दोनों पक्षों में मारपीट होने से 12 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चे सहम गए जबकि इनमें से कुछ रोने भी लगे। दूसरे स्कूल के अनुदेशकों व व्यायाम शिक्षकों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को शांत कराया। इसके बाद तीन दर्जन बच्चों के साथ घायल अनुदेशक संदीप कुमार शर्मा सदर कोतवाली थाने पर पहुंचे और हमला कराने वाले आयोजन समिति के सदस्य के खिलाफ नामजद तहरीर दी। तत्काल रपट दर्ज न होने के कारण कोतवाली परिसर में बच्चों के साथ अनुदेशक भी भूमि पर बैठ गए। एक घंटे तक अनुदेशक को मनाने का दौर चला पर अनुदेशक मुकदमा दर्ज कराने पर अड़े रहे। सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रामदवन मौर्य ने तहरीर मिलने की पुष्टि की।
कहा कि जांच में आरोप सही मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व आयोजन समिति के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शुक्ल ने परिणाम को लेकर पीजी कालेज के मैदान में मारपीट होने से इंकार किया। कहा कि निर्णायकों ने गलत परिणाम घोषित किया तो इसकी शिकायत आयोजन समिति के अध्यक्ष से करनी चाहिए थी। गवाही के रूप में मासूम बच्चों को कोतवाली ले जाना अनुचित है। इस मामले में जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।
साभार - दैनिक जागरण