फर्जी नियुक्तिपत्र से शिक्षिका बनने वाली युवती पर मुकदमा
जागरण संवाददाता, प्रयागराज : फर्जी नियुक्तिपत्र बनाकर होलागढ़ ब्लाक में प्राथमिक शिक्षक बन जाने वाली युवती के खिलाफ शिक्षा विभाग ने मुकदमा दर्ज करा दिया। खुद बेसिक शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर होलागढ़ पुलिस ने धोखाधड़ी का यह केस दर्ज किया। युवती को ज्वाइन कराने के कारण संदेह के घेरे में आए एबीएसए होलागढ़ से भी बीएसए ने जवाब तलब किया है।
कुछ माह पूर्व प्रदेश में 68000 प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती हुई थी। जिसमें जिले में 630 शिक्षकों की नियुक्ति होनी थी। जिसमें से 593 शिक्षक ही भर्ती हुए। सभी को ब्लाकवार ज्वाइन भी करवा दिया गया। जब पूरे जिले में नव नियुक्त शिक्षकों की संख्या गिनी गई तो पता चला कि नियुक्त तो 593 होने थे, लेकिन ज्वाइन करने वालों की संख्या 594 है। एक ज्यादा नियुक्ति विकास खंड होलागढ़ में की गई थी। यहां एक युवती ने अपने रिश्तेदार के नियुक्तिपत्र का अपने नाम से डुप्लीकेट तैयार किया और बाकायदा नौकरी ज्वाइन कर ली। बीएसए संजय कुशवाहा ने होलागढ़ थाने में सोमवार को तहरीर देकर पल्लवी नाम की इस युवती का धोखाधड़ी और कूटरचना का मुकदमा दर्ज कराया। बीएसए ने बताया कि इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी की भूमिका स्पष्ट नहीं है। उन्होंने बिना असली दस्तावेज देखे युवती को कैसे ज्वाइन करवा दिया? इसलिए उनसे जवाब तलब किया गया है। दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी कराई जाएगी।