प्रधानाध्यापक की गलती से बालिकाओं की परीक्षा छूटी
अमरोहा : प्रधानाध्यापक की गलती का खामियाजा धनौरा और बछरायूं की कई बालिकाओं को भुगतना पड़ा। प्रधानाध्यापक ने बालिकाओं को विद्याज्ञान की परीक्षा दो बजे से होने की जानकारी दी जबकि उनकी परीक्षा पहली पाली में सुबह साढ़े दस बजे से थी। बालिकाओं ने परीक्षा केंद्र पहुंचकर परीक्षा कराने की गुहार लगाई लेकिन निराश लौटना पड़ा।
रविवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज अमरोहा के केंद्र में विद्याज्ञान की परीक्षा देने पहुंचीं धनौरा और बछरायूं की कशिश, सविता, शौफिया, सारिया, सानिया, फरहीन, शिवानी, आंचल आदि को उस वक्त धक्का लगा जब उन्हें पता चला कि उनकी परीक्षा सुबह प्रथम पाली में साढ़े दस बजे थी। यह सुनकर उनके होश उड़ गए।
उन्होंने कहा प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने तो दोपहर दो बजे से परीक्षा बताई थी। इसमें उनका क्या कसूर है। परीक्षा कराने की काफी गुहार लगाई लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी। कालेज में हर आने-जाने वाले से परीक्षा कराने की मिन्नतें करती रहीं। बाद में निराश होकर वापस लौटना पड़ा। इसके अलावा मु. अली जैदी को परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र नहीं दिया गया। इसके चलते वह भी परीक्षा नहीं दे पाया।
नोएडा से आए परीक्षा कराने वाली संस्था के मैनेजर गुलबहार अली ने बच्चों के गुमराह होने के सवाल पर कहा प्रवेश पत्र पर परीक्षा का टाइम अंकित था इसमें अभिभावकों की भी गलती है।