पीटी में देवरिया व समूहगान में महराजगंज अव्वल
महराजगंज: जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज खेल मैदान समेत तीन स्थलों पर खेली जा रही मंडल स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में गुरुवार को दूसरे दिन खिलाडियों ने टीम विधा व व्यक्तिगत मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर स्वयं व जिले का नाम रोशन किया। पीटी में देवरिया व समूहगान में महराजगंज की टीम ने विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
जिला व्यायाम शिक्षक अनिरुद्ध निराला ने बताया कि दूसरे दिन हुए पीटी प्रदर्शन प्रतियोगिता में देवरिया ने पहला व महराजगंज ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। समूह गान में महराजगंज ने पहला व गोरखपुर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लोकनृत्य में महराजगंज ने पहला व कुशीनगर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सुलेख प्रतियोगिता में कुशीनगर के निलेश ने पहला व आरूषी ने दूसरा तथा गोरखपुर की शालिनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। श्रुतिलेख में कुशीनगर जिले ने पहला व तीसरा तथा महराजगंज ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक कबड्डी बालिका वर्ग में कुशीनगर ने प्रथम व महराजगंज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में गोरखपुर व देवरिया तथा जूनियर बालक व बालिका वर्ग की कबड्डी में महराजगंज व कुशीनगर की टीमें फाइनल में पहुंची। बास्केटबाल बालिका वर्ग में गोरखपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। वालीबाल में गोरखपुर ने पहला व महराजगंज ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कबड्डी के मुकाबले में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए सहायक निदेशक बेसिक डा. सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि मंडलीय प्रतियोगिता के प्रतिभागी खेल से जुड़ जीवन को सार्थक बनाएं। इस दौरान बीएसए कुशीनगर अरूण कुमार, जगदीश प्रसाद शुक्ल, बीईओ अजय तिवारी, हेमवंत कुमार, श्यामसुंदर पटेल, विजय गुप्त, ओपी तिवारी, शेष बहादुर सरोज, राजेश शुक्ल, राजेश तिवारी, हरिश्चंद्र मिश्र, सुनील ¨सह, अनिल मिश्र, धर्मेंद्र पांडेय, नागेंद्र शुक्ल, नित्यानंद चौबे, सर्वेश गुप्त, रेनूबाला ¨सह, अमित श्रीवास्तव, सदर ब्लाक के अध्यक्ष बैजनाथ ¨सह, रेयाज अहमद खां, अखिलेश पाठक, गिरिजेश पांडेय, शैलेष पांडेय, दीपक ¨सह, शैलेष पटेल, रणंजय ¨सह, आशीष ¨सह,प्रवीण ¨सह, राजेश धारिया, बलराम निगम, विवेक कुशवाहा, पंकज ¨सह, अमरेंद्र ¨सह, पारस, अमेरिका, अशोक ¨सह, सुरेंद्र मिश्र, रितेश, कृष्ण कुमार मद्धेशिया, मनोज वर्मा, दिनेश गुप्ता, शाहरूख खान, रवि प्रताप यादव, संदीप, बलराम यादव, उपेंद्र पांडेय आदि शिक्षक मौजूद रहे।
------------------------------------------------------------
व्यक्तिगत खेलों में इन खिलाड़ियों ने दिखाया दम:
प्राथमिक वर्ग- 400मी. बालक वर्ग में महराजगंज के दिनेश ने पहला, बृजेश कुमार ने दूसरा व कुशीनगर के पूजेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में महराजगंज की नंदिनी ने पहला, देवरिया की संजना ने दूसरा व प्रमिला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
जूनियर वर्ग- 600मी. बालक वर्ग में महराजगंज के उमेश पटेल ने पहला व देवरिया के मुकेश राजभर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में गारेखपुर की खूश्बू ने पहला, महराजगंज की अराधना ने दूसरा व कुशीनगर की सोनी यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उंची कूद बालक वर्ग में महराजगंज के विजय ने पहला, देवरिया के मुकुंद ¨सह ने दूसरा व महराजगंज के सूरज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में देवरिया की सोनाली ने पहला, गोरखपुर की मेनका शर्मा ने दूसरा व महराजगंज की अंशु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद बालक वर्ग में देवरिया के राजन निषाद ने पहला, महराजगंज के सलीम ने दूसरा व कुशीनगर के समीर अली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।