बाराबंकी : सांसद से मिले वित्तविहीन शिक्षक
बाराबंकी : माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा के तत्वावधान में रविवार को पदाधिकारी राज्य सभा सदस्य डॉ. पीएल पुनिया से मिले। उन्हें ज्ञापन सौंपा।
दिए गए ज्ञापन में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष तेज कुमार उपाध्याय व जिलाध्यक्ष रामकुमार वर्मा ने कहा कि पिछली सपा सरकार ने वित्त विहीन शिक्षकों के मानदेय के लिए प्रदेश के 21 हजार माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाने वालों को 200 करोड़ का बजट आवंटित किया था। जिसमें से एक लाख 92 हजार शिक्षकों को करीब एक हजार रुपये प्रतिमाह की दर से एक वर्ष का मिला था। भाजपा सरकार आते ही मानदेय न बढ़ाकर इसे समाप्त कर दिया। जिससे शिक्षक भुखमरी की कगार पर हैं। उन्होंने कहा कि उच्चीकृत जूनियर हाईस्कूल के पक्ष में पारित सर्वोच्च न्यायालय का आदेश का अनुपालन कराया जाए। माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय दिलाया जाए। ज्ञापन देने वालों में पंकज कुमार वर्मा, डॉ. जगन्नाथ वर्मा आदि मौजूद रहे।