सरकारी स्कूलों के ज्यादातर आरओ प्लांट खराब
मेदनीखाड़ जैसी घटना अन्य किसी स्कूल में घटित न हो, इसकी निगरानी के लिए सोमवार को चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि दुद्धी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण कर बच्चों की पेयजल व्यवस्था को खंगाला तो कई हैरत करने वाले तथ्य सामने आए।...
जागरण संवाददाता, दुद्धी (सोनभद्र) : मेदनीखाड़ जैसी घटना अन्य किसी स्कूल में घटित न हो, इसकी निगरानी के लिए सोमवार को नगर पंचायत दुद्धी के चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि दुद्धी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण कर बच्चों की पेयजल व्यवस्था को खंगाला। पता चला कि कई स्कूलों में लगा आरओ प्लांट खराब पड़ा है। नेडा के अधिकारियों से वार्ता कर प्राथमिकता के आधार पर स्कूल परिसर में लगाये गए पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने की अपील की।
सोमवार की सुबह करीब नौ बजे प्राथमिक विद्यालय में धमके चेयरमैन ने एबीआरसी शैलेश मोहन एवं नीरज कन्नौजिया से पेयजल व्यवस्था के बारे में पूछताछ शुरू किया तो बताया गया कि विद्यालय परिसर में लगा आरओ करीब पांच माह से खराब पड़ा है। इस बावत संबंधित लोगों से कई बार शिकायत कर उसे दुरुस्त कराने के लिए कहा गया। बावजूद इसके अभी तक ठीक नहीं कराया गया। कमोवेश यही हाल लगभग सभी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में लगे अन्य आरओ का भी है। एबीआरसी की माने तो क्षेत्र में लगे सभी विद्यालयों का आरओ सिस्टम फेल हो चुका है। इसकी वजह से बच्चों को हैंडपंप का दूषित पानी पीना पड़ रहा है। इस संबंध में नेडा के पीओ प्रेम शंकर ¨सह ने बताया कि सर्विस में प्रयुक्त होने वाले स्पेयर पार्ट्स आ चुके हैं। शीघ्र ही सभी पंपों को चालू करा दिया जाएगा।