प्रधानाध्यापिका को गाली देने वाले प्रधान पर लगा गैंगस्टर
संवादसूत्र, सुलतानपुर : मिड डे मील की अव्यवस्था की शिकायत पर प्रधानाध्यापिका पर गालियों की बौछार करने वाले आरोपित हिस्ट्रीशीटर प्रधान डीकू पर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई कर दी है। गुंडाएक्ट भी तामील कर दिया गया है। हालांकि वारदात को दस दिन बीत रहे हैं, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
गोसाईंगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत वैदहा गांव निवासी शैलेश ¨सह डीकू जिला बदर अपराधी रह चुका है। उस पर गंभीर मामलों में मुकदमे भी दर्ज हैं। 17 दिसंबर को वह तब चर्चा में आया, जब मिड डे मील बंद होने पर बेसिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका कांती ¨सह ने उससे चूल्हे के लिए लकड़ी की मांग की। उसे इतना नागवार गुजरा कि न सिर्फ गालियां दीं, बल्कि जान से मारने की धमकी भी प्रधानाध्यापिका को दे डाली। प्राथमिक शिक्षक संघ के 48 घंटे में गिरफ्तारी की चेतावनी की अवधि भी बुधवार को पूरी हो गई। थानेदार केबी ¨सह बताते हैं कि गुंडा एक्ट की कार्रवाई के बाद गैंगस्टर भी तामील कर दिया गया है। प्रकरण में उपनिरीक्षक राकेश ¨सह के नेतृत्व में गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की जा चुकी है। जहां-जहां उसके ठिकाने हैं, तलाश की जा रही है। उधर, प्राथमिक शिक्षक संघ के दूसरे धड़े के प्रवक्ता रणवीर ¨सह कहते हैं कि आरोपित की गिरफ्तारी न होने से शिक्षक समुदाय दहशत में है। शीघ्र ही पुन:बैठक बुलाई जाएगी और आगे की रणनीति तय होगी।