महराजगंज : ज्ञान के स्तर को समझ उपलब्ध कराएं शिक्षा
महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों में प्रत्येक कक्षा का अलग पाठ्यक्रम है। बच्चों की उम्र के मुताबिक उनका पाठयक्रम भी निर्धारित है। शिक्षक विभिन्न कक्षाओं में अध्ययनरत बच्चों के ज्ञान के स्तर को समझें तथा उन्हें मनोरंजक तरीके से जानकारी प्रदान करें।
यह बातें सोमवार को मिशन शिक्षा कायाकल्प ग्रेडेड लर्निग कार्यक्रम के अंतर्गत सदर बीआरसी में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कही। उन्होंने कहा कि शिक्षक नियमित रूप से प्रशिक्षण को प्राप्त कर अपने ज्ञान को बढ़ाने का कार्य करें। वरिष्ठ सह समन्वयक रेयाज अहमद ने कहा कि प्रशिक्षण में मिले ज्ञान का सदुपयोग करते हुए शिक्षक बच्चों को उसका लाभ प्रदान करें। प्रशिक्षक राकेश कुमार ने कहा कि पांच दिन तक चलने वाले प्रशिक्षण में शिक्षकों को बच्चों से जुड़ने वाली बारीकियों से अवगत कराया जाएगा। सतेन्द्र मिश्र ने कहा कि सरकार की मंशा है कि बच्चों को जिस विषय की शिक्षा दी जा रही है उसे वह समझ व बता सके। कार्यक्रम संचालन का यही उद्देश्य है। प्रीति निरंजन ने कहा कि जब शिक्षक जानकारियों से परिपूर्ण होंगे तो वे बच्चों को मनोरंजक तरीके से शिक्षा से जोड़ सकेंगे। सह समन्वयक सुधाकर राय, बृजेंद्र मिश्रा, अखिलेश पाठक, कैलाश कुमार, संध्या मिश्रा, किरन त्रिपाठी समेत दो बैच में प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।