नए तरीकों से बच्चों को पढ़ाएं शिक्षक
तेजवापुर(बहराइच) : बीआरसी तेजवापुर में विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए क...
तेजवापुर(बहराइच) : बीआरसी तेजवापुर में विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें शिक्षकों को नई प्रणाली से पढ़ाने के तरीके बताए गए। अध्यक्षता बीईओ संतोषी राणा ने की।
ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम के तहत गुणवत्तापूर्ण शिक्षण विषय पर आयोजित कार्यशाला में बीईओ ने कहा कि शिक्षा के नए तौर-तरीकों से पढ़ाने पर कम समय में बच्चों को अधिक ज्ञान मिलता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक पूरे मनोयोग से नौनिहालों को पढ़ाने का कार्य करें। शिक्षकों को परिषदीय विद्यालयों में बेहतर शिक्षा देने के अन्य टिप्स भी दिए गए। इस मौके पर विजय उपाध्याय, बृजेश सलिल, प्रदुम्न पांडेय, सुनील कुमार मिश्रा, अनिल ¨सह, ओम प्रकाश शुक्ला, मृत्युंजय शुक्ला, जय सुखलाल मिश्र, सुरेश यादव, सुनीता मिश्रा, प्रीती अग्रवाल, अर्चना यादव, ऋतुराज यादव समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।