बलरामपुर : बीएसए हरिहर प्रसाद समेत सभी बीईओ का रोका वेतन
बलरामपुर : कायाकल्प योजना के तहत परिषदीय स्कूलों में हुए कार्यों की पीपीटी (पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन) बनाकर न जमा करना बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर भारी पड़ गया है। सूचना न देने पर मुख्य विकास अधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने बीएसए हरिहर प्रसाद समेत सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के दिसंबर माह का वेतन रोक दिया है। इसमें सदर ब्लॉक के बीईओ मनीराम वर्मा, श्रीदत्तगंज के खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार तिवारी, शिवपुरा के अब्दुल हकीम, गैंसड़ी के हृदयशंकर लाल श्रीवास्तव, पचपेड़वा के कुलदीप नरायण ¨सह, तुलसीपुर के महेंद्र कुमार, उतरौला के रामू प्रसाद, रेहरा बाजार के ओम प्रकाश कुशवाहा व गैंड़ासबुजुर्ग के बीईओ अश्वनी कुमार गुप्त शामिल हैं। सीडीओ ने बताया कि 22 दिसंबर को हुई बैठक में सभी बीईओ को कायाकल्प योजना के तहत स्कूलों में कराए गए कार्यों की पीपीटी बनाकर कार्यालय में उसका प्रदर्शन करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अब तक किसी भी बीईओ ने इसे प्रस्तुत नहीं किया है। इसे घोर लापरवाही मानते हुए कार्रवाई की गई है।
अपनों पर रहम गैरों पर सितम :
- शिक्षक संघ ने सीडीओ की इस कार्रवाई को अपनों पर रहम गैरों पर सितम की संज्ञा दी है। उनका कहना है कि कायाकल्प योजना के तहत स्कूल में मरम्मत व नवीनीकरण कराने की जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों को दी गई है, लेकिन वह इसमें रुचि नहीं दिखा रहे हैं। जिसके चलते कार्य प्रभावित हो रहा है। यह एक तरफा कार्रवाई है।