बेटियां अच्छी शिक्षा ग्रहण करें, स्वावलंबी बनें
महराजगंज: बापू शताब्दी इंटर कालेज जहदा, शिव कुमार ¨सह कन्या इंटरमीडिएट कालेज, प्रावि व पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरा बाजार, ब्लाक सिसवा में नारी सशक्तीकरण, स्वच्छता और मीजल्स रूबेला पर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस दौरान बाल संरक्षण अधिकारी जकी अहमद ने कहा कि बेटियां अच्छी शिक्षा ग्रहण करें। सरकारी सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में जाकर परिवार के साथ जनपद का नाम रोशन करे। अगर सरकारी सेवा में मौका न मिले तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। स्वरोजगार के जरिये आत्मनिर्भर हो, उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हों। उन्होंने कहा कि यदि किसी के द्वारा छेड़छाड़ या गलत व्यवहार किया जाता है, तो आप अपने अभिभावक को बताएं और पुलिस हेल्प लाइन 181,1090,1098 की मदद लें।
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुनीता पटेल ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। स्वच्छता अपनाकर बहुत सारी बीमारियों से बचा जा सकता है। शौचालय का प्रयोग करें। कूड़े कचरे का सही ढंग से निस्तारण करें। मीजल्स रूबेला के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि 9 माह से 15 वर्ष के सभी बच्चों का टीकाकरण होना जरूरी है। अभियान तभी सफल होगा, जब हम सभी प्रयासरत होंगे।
सहायक अध्यापिका नेहा ¨सह ने कहा कि बाल विवाह दहेज प्रथा समाज के लिए अभिशाप है। इसको रोककर हम एक सशक्त समाज की रचना करेंगे। अनुदेशक रीना जयसवाल ने बच्चों में हाथ धुलने के कौशल पर अभ्यास कराया । आंगनबाड़ी अमीरून निशा ने मीजल्स रूबैला टीकाकरण को सफल बनाने के लिए शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर कुसुम ¨सह प्रधानाचार्य, नीतू ¨सह सहायक अध्यापिका, बैजनाथ प्रजापति, बृजनाथ यादव, विजया पाठक, संजू भारती, पूजा, पूर्णिमा पटेल, अनामिका आदि उपस्थित रही।