सीतापुर : शिक्षक संघ पदाधिकारियों पर हो सकती बड़ी कार्रवाई
सीतापुर : 20 व 21 दिसंबर को प्रयागराज स्थित बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय परिसर में आयोजित प्राथमिक शिक्षक संघ के दो दिवसीय धरने में बिना अवकाश लिए शामिल होने वाले शिक्षकों के नाम मांगे हैं। बीएसए से उप सचिव अनिल कुमार द्वारा मांगी गई सूचना से संबंधित पत्र के मुताबिक प्रयागराज स्थित शिक्षा परिषद के मुख्यालय पर धरने के मंच पर शिक्षकों की मांगों के संबंध में वार्ता के लिए सचिव रूबी ¨सह गई थीं, जहां शिक्षकों ने सचिव से अभद्रता की। इस आरोप में कुछ एक शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई भी हुई है। लेकिन अन्य शिक्षक इस धरने में बिना अवकाश के कौन शामिल हुए हैं, उनके संबंध में सूचना के लिए उप सचिव अनिल कुमार ने बीएसए को फिर 26 दिसंबर को रिमाइंडर जारी कर उसी दिन शाम 5 बजे तक शिक्षकों के नाम ई-मेल पर मांगे थे, ये सूचना गुरुवार को भी बीएसए ने उप सचिव को भेज नहीं सके हैं।
प्राथमिक शिक्षक संघ के कसमंडा ब्लॉक अध्यक्ष गिरजेश अवस्थी का कहना है कि जिले से दो बसों व अन्य निजी वाहनों से 150-200 शिक्षक व संगठन पदाधिकारी शिक्षा परिषद मुख्यालय पर आयोजित धरने में शामिल होने गए थे। इसमें सभी 19 ब्लॉकों के अध्यक्ष, मंत्री व अन्य पदाधिकारियों के साथ ही जिला इकाई के अध्यक्ष राजकिशोर ¨सह, मंत्री रवींद्र दीक्षित सहित लगभग सभी पदाधिकारी व अन्य शिक्षक शामिल हुए थे। ब्लॉक अध्यक्ष अवस्थी ने बताया कि वे सभी बीएसए को सूचना कर आकस्मिक अवकाश लेकर प्रयागराज गए थे। ये सभी धरने के पहले दिन 20 दिसंबर को शामिल हुए थे। उन्होंने बताया कि धरने के पहले दिन परिषद मुख्यालय पर कोई अफसर नहीं था, जो भी विवाद हुआ वह दूसरे दिन 21 दिसंबर का हो सकता है। ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि संवलियन, नए शिक्षकों का वेतन आदि 11 मांगों से संबंधित धरना प्रयागराज में आयोजित हुआ था।
सिर्फ कसमंडा बीईओ ने दिए नाम
बीएसए कार्यालय में गुरुवार को कसमंडा के खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रयागराज में हुए धरने में शामिल होने वाले शिक्षकों व प्राथमिक शिक्षक संघ पदाधिकारियों के नाम उपलब्ध कराए हैं। इनमें कसमंडा ब्लॉक अध्यक्ष एवं सरैंया अकबरपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक गिरजेश अवस्थी, संघ के ब्लॉक मंत्री सत्येंद्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष ज्ञानेश बाजपेई, ब्लॉक उपाध्यक्ष अरुण शुक्ल आदि के नाम शामिल हैं।