एसडीएम के निरीक्षण में अनुपस्थित मिली शिक्षामित्र
सिद्धार्थनगर : उपजिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद द्वारा विभिन्न परिषदीय विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान दो शिक्षा मित्र अनुपस्थित मिलीं। बच्चों की उपस्थिति पर कड़ी नाराजगी जताई गई। जांच के दौरान एसडीएम ने मध्याह्न भोजन, स्वेटर की गुणवत्ता आदि की भी जांच की।
प्राथमिक विद्यालय सिरसिया पहुंचे उपजिलाधिकारी ने शैक्षणिक व्यवस्था, बच्चों की उपस्थिति आदि को देखा। प्रधानाध्यापक शम्स हैदर से अभिलेख मंगाकर उसकी गहनता पूर्वक जांच की और संतुष्ट नजर आए। पचऊथ लतीफपुर, रमवापुर उर्फ नेबुआ के निरीक्षण में बहुत कमियां मिली। बिना सूचना के शिक्षामित्र रमा श्रीवास्तव व शिल्पी श्रीवास्तव अनुपस्थित मिलीं, जिनके मानदेय काटने की संस्तुति की गई। रमवापुर में संबद्ध शिक्षक परमहंस के बारे में गलत बताया गया, जिस पर खंड शिक्षाधिकारी के बात करके आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए। विद्यालयों में नामांकन के सापेक्ष कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अध्यापकों से संख्या बढ़ाने व सर्वशिक्षा अभियान के तहत घर-घर जाकर बच्चों के अभिवावको को जागरूक करने पर जोर दिया। हाल ही में राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्रे¨डग व्यवस्था और 45 दिन उपस्थिति के बारे में आवश्यक निर्देश दिए।