महराजगंज : शिक्षा व्यवस्था के संचालन में प्रधानाध्यापक की भूमिका अहम
महराजगंज: शिक्षा व्यवस्था के संचालन में प्रधानाध्यापक की भूमिका अहम है। प्रधानाध्यापकों का दायित्व है कि वे विद्यालयों में शिक्षण व अन्य कार्यो का बेहतर ढंग से संचालन कराना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण में मिले ज्ञान व बेहतर कार्य से वे सुविधाजनक तरीके से कार्य को करा सकेंगे।
यह बातें बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रधानाध्यापकों के नेतृत्व क्षमता विकास प्रशिक्षण के समापन के दौरान प्रधानाध्यापकों को प्रमाणपत्र वितरित करते हुए प्राचार्य मसऊद अख्तर अंसारी ने कही। उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापकों को चाहिए कि वे शिक्षकों के ज्ञान के स्तर का आकलन करें, इससे वे बेहतर ढंग से समझ पाएंगे कि शिक्षक किस विषय में अधिक मजबूत है। प्रशिक्षण प्रभारी रामजी ने कहा कि प्रधानाध्यापक हों या शिक्षक सभी का कर्तव्य है कि वे बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराएं। इस दौरान प्रशिक्षक रवींद्र ¨सह, फैज अहमद, अखिलेश वर्मा, हेसामुद्दीन अंसारी, प्रधानाध्यापक अमरेंद्र ¨सह, प्रियंका नायक, नागेंद्र चौरसिया, ¨बदू, विमल गुप्ता आदि मौजूद रहे।