बीईओ की जांच में अनुपस्थित मिले शिक्षक, रुका वेतन
जासं, गोरखपुर : खंड शिक्षा अधिकारी खजनी ने सोमवार को तीन विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया, जबकि शिक्षामित्र का मानदेय बाधित किया गया। सुबह 10 बजे प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर बंद मिला। यहां न तो कोई शिक्षक उपस्थित था और न ही शिक्षामित्र। जांचकर्ता की रिपोर्ट पर सहायक अध्यापक आशा यादव, शिल्पी, अमिता श्रीवास्तव का वेतन तथा शिक्षामित्र का मानदेय अगले आदेश तक बाधित कर दिया गया। प्राथमिक विद्यालय पांडेयपुरा में कार्यरत इंचार्ज प्रधानाध्यापक किरन शुक्ला, सहायक अध्यापक विशाल यादव बिना सूचना के 22 दिसंबर से ही अनुपस्थित मिले। पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरिहरपुर में सहायक अध्यापक रीना दुबे बिना किसी प्रार्थना पत्र के अनुपस्थित मिलीं।