अनियमितता को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन
महराजगंज: जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह में हो रही अनियमितता एवं अव्यवस्था को लेकर शिक्षक संघों ने समारोह का बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्?ट्रीय सचिव संजय मिश्र व शिक्षक नेता संजय मणि त्रिपाठी ने कहा कि जनपदीय क्रीड़ा समारोह में अव्यवस्था का बोलबाला है। किसी को बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है। विगत तीन वर्षों से लाखों लाख रुपये धनराशि खेल कूद के आयोजन में एकत्रित किया गया, परंतु प्रतियोगिता के समापन के बाद उसका आय-व्यय लेखा आज तक प्रस्तुत नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि आठ वर्षा से जिला व्यायाम शिक्षक मोती प्रसाद एवं जिला स्काउट शिक्षक हरिश्चंद्र श्रीवास्तव के सेवानिवृत होने के बाद अभी तक विभागीय शासनादेश के अनुसार चयन नहीं किया गया, जिससे अनियमितता का क्रम जारी है। इस दुर्व्यवस्था से शिक्षक प्रतिनिधियों में आक्रोश व्याप्त है। इस अवसर पर केशव मणि त्रिपाठी, अजय कुमार पांडेय, सत्येंद्र कुमार मिश्र, डा. गिरीनंद्र नाथ मिश्र, संजय कुमार चौधरी, त्रिभुवन नारायण गोपाल, बलराम निगम आदि उपस्थित रहे।