महराजगंज : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सड़क पर प्रदर्शन
महराजगंज : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने जिलाध्यक्ष छाया भारती के नेतृत्व में शुक्रवार को बस स्टेशन से जुलूस निकाला और शहर की सड़कों पर प्रदर्शन किया। नारेबाजी करतीं कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंची और मुख्यमंत्री को संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में लिखा है कि पांच माह पहले प्रदेश नेतृत्व में सरकार में द्विपक्षीय वार्ता हुई थी, जिसमें सरकार ने दो माह में मानदेय में उचित वृद्धि कर शासनादेश जारी करने का भरोसा दिलाया था पर निर्धारित समय पूरा होने के तीन माह बाद भी प्रदेश सरकार ने शासनादेश जारी नहीं किया तो प्रदेश नेतृत्व ने वादा याद दिलाने के लिए ज्ञापन दिया था। इस ज्ञापन के बाद प्रदेश सरकार ने माह भीतर शासनादेश जारी करने की हामी भरी थी पर सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया। प्रदेश सरकार की इसी उपेक्षा से त्रस्त होकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मानदेय में वृद्धि को लेकर आज सड़क पर उतर गए। अगर सरकार ने दो सप्ताह के भीतर शासनादेश जारी नहीं किया तो आंदोलन की धार तेज की जाएगी। इस अवसर पर संरक्षक राधेश्याम मौर्य, नागेंद्र दुबे, सरिता जायसवाल, सीमा विश्वकर्मा, परवेज आलम, भानू शुक्ला, चंद्र देवी, संगीता रौनियार, अनीता त्रिपाठी, सुशीला ¨सह, आरती तिवारी, विनीता चौधरी, गंगोत्री गौड़, ज्योति वर्मा, शंभू प्रसाद, सुशील सैनी, प्रभावती देवी, संगीता देवी, कौशिल्या, माधुरी देवी, मीरा देवी, ऊषा देवी, संगीता, रुक्मिणी, मंजू देवी, राजमती, कुसुम, आशा, शालिनी, सुभावती, सावित्री आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।