अब गुरुजन बताएंगे कैसे दाखिल करें आयकर रिटर्न
गोंडा : आयकर की गणना करने या फिर रिटर्न भरने संबंधी जानकारी लेना हो तो आयकर विभाग...
गोंडा : आयकर की गणना करने या फिर रिटर्न भरने संबंधी जानकारी लेना हो तो आयकर विभाग के दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है। यह जानकारी आपके गांव में संचालित परिषदीय स्कूल से मिल जाएगी। जी हां, बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए पहल शुरू की है। जिसमें आम लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के साथ ही जीएसटी, सड़क सुरक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान, वृद्धा व विधवा पेंशन से जुड़ी जानकारियां अब स्कूल से ही ली जा सकेगी।
बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों का दायरा बढ़ाया जा रहा है। यहां छात्रों को पढ़ाने के साथ ही जनहित से जुड़े अन्य काम भी होंगे। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर फैले भ्रम का निवारण गुरुजन करेंगे। आम लोगों को उससे होने वाले फायदे के विषय में जानकारी देंगे। उनका रिटर्न दाखिल कराने में मदद करेंगे। वह केंद्र व राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं के विषय में आम जनमानस को बताएंगे। इसके लिए स्कूलों में पैरेंट्स काउंटर संचालित कराने की कवायद चल रही है। इसके अलावा बाल विकास एवं पुष्टाहार के संबंध में भी बताया जाएगा। इन सुविधाओं की वजह से स्कूल में लोगों की आवाजाही बढ़ेगी। जिससे उनका लगाव होगा। बीएसए मनिराम ¨सह ने बताया कि काउंटर खोले जा रहे हैं। जहां आम लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया जाएगा।