अब कक्ष निरीक्षक तय करने की तैयारी
संतकबीर नगर : यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां तेज हो गई। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 58 हजार 918 परीक्षार्थियों के लिए 81 विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है। अब विद्यालयों में सुविधाएं बढ़ाकर कक्ष निरीक्षकों की तैनाती शुरू हो रही है। इसके लिए सभी 254 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से शिक्षकों का आनलाइन विवरण लिया गया है। माध्यमिक से संख्या पूरी न होने पर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। प्रायोगिक परीक्षा के लिए केंद्र व्यवस्थापकों को जिम्मेदारियां दी गई है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की 2019 परीक्षा के हाईस्कूल में 32,057 व इंटरमीडिएट में 26,861 परीक्षार्थी शामिल है। एक राजकीय कन्या इंटर कालेज, दो राजकीय उमावि, 28 सहायता प्राप्त एवं 50 मान्यता प्राप्त वित्त विहीन विद्यालय को केंद्र बनाया गया है। 96 आपत्तियों का निस्तारण में एक भी भी नए केंद्र न बढ़ने से परीक्षा केंद्र मांगने वालों को मायूस होना पड़ा। दिव्यांग व बालिकाओं को निकटतम दूरी के केंद्र परीक्षा देने की व्यवस्था बनाई गई। अब करीब तीन हजार कक्ष निरीक्षकों की तैनाती के लिए कसरत तेज हो गई। इसके लिए विद्यालयों के शिक्षकों की सूची खंगाली जा रही है। इस बार परीक्षार्थियों की संख्या कम व केंद्रों की संख्या पिछले बार से कम होने पर राहत की स्थिति है।
----
शुचितापूर्ण परीक्षा के लिए बनाई जा रही व्यवस्था
- हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा नकलविहीन कराने के लिए 81 केंद्र बनाकर तैयारियां की जा रही है। जिन विद्यालयों में कुछ खामियां है उन्हें दूर किया जा रहा है। कक्ष निरीक्षकों के तैनाती के लिए शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है। प्रायोगिक परीक्षा के लिए दिशा निर्देश दिए गए है।
- शिव कुमार ओझा
जिला विद्यालय निरीक्षक