महराजगंज : शिक्षक हितों को लेकर जारी रहेगा संघर्ष
महराजगंज: शिक्षक हितों को लेकर प्रदेश सरकार की सोच ठीक नहीं है। अपनी जायज मांग को पूरा कराने के लिए शिक्षकों को लोकतंत्रात्मक ढंग से विरोध भी नहीं करने दिया जा रहा है। यह बातें रविवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर संदेशयात्रा लेकर पहुंचे शिक्षक विधायक व महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उमेश द्विवेदी ने कही। उन्होंने कहा कि सरकार समाज को दिशा देने का कार्य करने वाले शिक्षकों को जगह-जगह प्रताड़ित करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि सोमवार को यात्रा गोरखपुर पहुंचेगी। सात जनवरी को दिल्ली के जंतर-मंतर में विशाल धरना-प्रदर्शन कर केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी अजय ¨सह ने कहा कि शिक्षकों के साथ दोहरी व्यवस्था समाप्त की जाए। समान कार्य, समान वेतन की व्यवस्था को लागू किया जाए। अपनी मजबूती के लिए हमें सदन में और शिक्षक विधायक भेजने होंगे जिसके लिए अभी से प्रयास करने की आवश्यकता है। प्रधान महासचिव अशोक राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार वित्तविहीन शिक्षकों की उपेक्षा कर रही है। यदि समय रहते सरकार नहीं चेती तो आगामी लोकसभा चुनाव में शिक्षक उसे सबक सिखाएंगे। अध्यक्षता घनश्याम ¨सह ने तथा संचालन प्रदेश महासचिव आफताब आलम खां ने किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष हर्षवर्धन ¨सह, रामचंद्र यादव,वीरेंद्र ¨सह, ललित बाबा, अर्जुन प्रसाद, नित्यानंद त्रिपाठी, विनय चौरसिया, अनिल त्रिपाठी, विकेंद्र चौरसिया, औसाफ आलम खां, नर्वदेश्वर तिवारी आदि मौजूद रहे। जिला मुख्यालय पर पहुंची संदेशयात्रा का सर्वप्रथम शिक्षकों ने स्वागत किया। इसके उपरांत अपनी मांगों से संबंधित व प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा। शिक्षकों ने पूरी ऊर्जा के साथ अपने विरोध को जारी रखने की सहमति जताई।