शिक्षकों ने वित्त एवं लेखाधिकारी का फूंका पुतला
गोंडा : विशिष्ट बीटीसी शिक्षक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त...
गोंडा : विशिष्ट बीटीसी शिक्षक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी, पूर्व वित्त एवं लेखाधिकारी तथा वरिष्ठ लिपिक का पुतला फूंका। अफसरों के खिलाफ नारेबाजी की।
जिलाध्यक्ष अनूप कुमार ¨सह ने कहा कि वरिष्ठ शिक्षक कम वेतन पा रहे हैं। इसको लेकर शिक्षकों ने उच्च न्यायालय की शरण ली थी, जहां से तीन माह में समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए गए लेकिन, अफसर इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। जिला मंत्री सतीश पांडेय ने कहा कि शिक्षकों के अवशेष भुगतान में अनियमितता की गयी है। शिक्षकों के खाते में अभी तक अवशेष एरियर की धनराशि नहीं पहुंची है, जिससे उनमें आक्रोश है। मंडल अध्यक्ष आजाद बेग ने कहा कि समस्याओं को लेकर पूर्व में अवगत कराया गया था लेकिन, निस्तारण नहीं किया गया। संजीव मिश्र ने कहा कि अफसर शिक्षकों को आंदोलन के लिए बाध्य कर रहे हैं। जितेंद्र ¨सह, मनोज ¨सह, मनोज पांडेय, हकीकुल्लाह, श्रीनारायण तिवारी, सत्यवान ¨सह, जितेंद्र वर्मा, राजेश कुमार मौजूद रहे।