पुराने सत्र की बरामद किताब प्रकरण की जांच पूरी
आजमगढ़ : परिषदीय जूनियर हाईस्कूल जाफरपुर के एक कक्ष से बरामद पुराने सत्र की हजारों किताब, बैग और जूता प्रकरण की जांच पूरी हो गई है। जांच अधिकारी ने रिपोर्ट जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी को सौंप दी है। अब अंतिम फैसला इन्हें करना है।
मंडलायुक्त जगत राज के निर्देश पर 31 जुलाई को तत्कालीन उप जिलाधिकारी सदर प्रकाशचंद्र ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बगल स्थित परिषदीय जूनियर हाईस्कूल जाफरपुर के कक्ष में छापेमारी की थी। इस दौरान पिछले सत्र की हजारों पुरानी किताबें मिलीं। कुछ कमरों में जूते और बैग भी मिले थे। लगभग एक घंटे की जांच-पड़ताल के बाद एसडीएम ने सभी कक्षों को सील कर जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी थी। दो कक्ष में जूते, एक कक्ष में बैग व एक कक्ष में किताबों का भंडारण किया गया था। इसके बाद जिलाधिकारी ने इस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र ¨सह एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी साहित्य निकष ¨सह को जांच अधिकारी नामित किया था। अधिकारीद्वय ने जांच रिपोर्ट के दौरान पाया कि किताबों का भंडारण सही ढंग से नहीं किया गया था। पॉलीथिन बिछा कर किताबें बेतरतीब रखीं गईं थीं। साथ ही जूते एक पैर के आ जाने के बाद पुन: मंगाया गया जिसे वितरित नहीं किया जा सका। ''पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के साथ बरामद पुरानी किताब प्रकरण की जांच पूरी हो गई है। रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी गई है। अब अगली कार्रवाई उन्हीं को ही करनी है।''