पुरानी पेंशन छोड़ें सांसद व विधायक
पथरहिया स्थित कार्यालय पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष नारायणजी दुबे ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। कहा कि सांसद, विधायक सहित जनप्रतिनिधि कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दे अथवा अपनी पुरानी पेंशन का त्याग करें। कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी आंदोलन तेज करेंगे।...
जागरण संवाददाता, मीरजापुर : पथरहिया स्थित कार्यालय पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष नारायणजी दुबे ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। कहा कि सांसद, विधायक सहित जनप्रतिनिधि कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दें अथवा अपनी पुरानी पेंशन का त्याग करें। कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी आंदोलन तेज करेंगे।
संचालन करते हुए कमलकुंज चौबे ने कहा कि जनप्रतिनिधि पुरानी पेंशन, मुफ्त रेल पास, हवाई यात्रा, कम मूल्य पर अच्छा भोज, चिकित्सा और 15 हजार रुपया टेलीफोन के लिए आदि सुविधाएं ले रहे है। आजकल बहुतायत संगठन कर्मचारियों की मूल मांगों से हटकर केवल पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली को लेकर राजनीति गर्म करने में लगे है। पुरानी पेंशन व्यवस्था कर्मचारियों का अहम मुददा है लेकिन उसके साथ ही वेतन विसंगतियों को दूर करने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती पर लगी रोक हटाने, परिवहन विभाग के संविदा कर्मचारियों को नियमित करने आदि मांगों को भी प्रमुखता से उठाया जा रहा है। शिवेंद्र ¨सह पटेल ने कहा कि शिक्षक व स्नातक एमएलसी की तरह कर्मचारी नेताओं को भी एमएलसी बनाया जाना चाहिए। बैठक में सतीशचंद्र मिश्र, सर्वेश ¨सह विक्रम, धर्मनाथ, लाल साहब ¨बद आदि ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। इस दौरान नीरज मालवीय, संजीव विश्वकर्मा, पुनीत दुबे, गिरीश मिश्रा, राज कुमार यादव, प्रमिला देवी, आरती गिरि, रवि दुबे आदि मौजूद रहे।