सरकार की मंशा ठीक, तभी सुधरी बेसिक शिक्षा
सिद्धार्थनगर : यूपी सरकार की बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने कहा कि भाजपा की सरकार में बेसिक शिक्षा में व्यापक स्तर पर सुधार आया है, क्योंकि शासन की मंशा और नीयत ठीक है। शिक्षक भर्ती में भी पूरी पारदर्शिता बरती गई। कुछ कमी रह गई, जिसके लिए जिम्मेदारों को दंडित भी किया गया।
डुमरियागंज राजकीय कन्या इंटर कालेज के मैदान पर आयोजित डा. राजेन्द्र प्रसाद जयंती समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में आई मंत्री अनुपमा जायसवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शिक्षक भर्ती में सरकार ने पूरी गंभीरता बरती। कमी मिलने पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी के खिलाफ कार्रवाई भी की गई। यदि आगे और भी कोई दोषी पाया गया, तो उसको भी बख्शा नहीं जाएगा। टीईटी 2018 में प्रश्नों के विवाद पर उन्होंने कहा कि संशोधित उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। एक सवाल पर सभी अभ्यर्थियों को समान अंक देने का निर्णय लिया गया है। आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी में महागठबंधन की संभावना पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर गठबंधन हुआ, तो ये स्वार्थ का गठबंधन होगा, इससे भाजपा की स्थिति पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बहराइच से डुमरियागंज, खलीलाबाद रेल लाइन पर मंत्री ने कहा कि इसके बजट का जो प्रस्ताव स्वीकृत हुआ है, उसमें सांसद जगदम्बिका पाल की भूमिका महत्वपूर्ण है। ये रेल लाइन सीमाओं को नहीं, बल्कि दिलों को जोड़ने का काम करेगी। सरकार की योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने रिकार्ड तोड़ शौचालय बनवाए, इसी तरह गरीबों को आवास देने में भी सरकार ने कीर्तिमान बनाने का काम किया है। आयुष्मान भारत योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए वरदान साबित होगी।