महराजगंज : अध्यापकों को प्रशिक्षण शिविर में दी गई जानकारी
महराजगंज: ग्रेडेड लर्निंग के पांच दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन बीआरसी परिसर फरेंदा में बुधवार को विभिन्न जानकारी दी गई। जिसमें माइंड मै¨पग, रोलप्ले, 12 खड़ी के साथ ही अलग अलग आवाजों से खेलना, शब्दों के जोड़ने की गतिविधि को सिखाना सहित विभिन्न जानकारी दी गई। प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए प्रशिक्षक बृजेश विश्वकर्मा ने कहा कि बच्चों के बौद्धिक स्तर के आधार पर कई समूहों में विभाजित कर उनके बुद्धि कौशल को बढ़ाने की प्रक्रिया और ज्ञान पर आधारित अनेक जानकारियां दी गई। प्रशिक्षण को शशिकांत रावत, बेचू विश्वकर्मा, शैलेंद्र राय ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर ¨पकी, रामजी विश्वकर्मा, मीनू उपाध्याय कीर्ति दुबे, तृप्ति द्विवेदी, मुनीष कुमारी, रमेश तिवारी, विशाल चतुर्वेदी, विजय कुमार मिश्र, रामनरेश पासवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।