सिद्धार्थनगर : बांट दिए ड्रेस, अब तक नहीं आई दूसरी किस्त
सिद्धार्थनगर : बेसिक शिक्षा विभाग की लेटलतीफी का भी कोई जवाब नहीं है। सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में दो-दो निश्शुल्क ड्रेस देने की योजना चल रही है। जिसकी कड़ी में इस सत्र के जुलाई महीने में स्कूलों में गणवेश का वितरण किया गया। विभागीय अधिकारियों ने समय से ड्रेस बांटने के लिए कड़े निर्देश जारी किए। जिसके कारण प्रधानाध्यापकों ने अपने स्तर पर यूनिफार्म का क्रय करके उसको छात्रों में बांट दिया। प्राथमिक विद्यालयों में तो ड्रेस का पैसा काफी पहले आ गया, परंतु पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में पहले एक किस्त की धनराशि भेजी गई, जबकि दूसरी किस्त का अब तक कुछ अता-पता नहीं है।
ड्रेस योजना के तहत स्कूली बच्चों में दो-दो गणवेश निश्शुल्क दिए जाते हैं, जिसके लिए प्रधानाध्यापक व प्रबंधन समिति के संयुक्त खाते में प्रति छात्र चार-चार सौ रुपया भेजा जाता है। प्राथमिक विद्यालय की तरह जूनियर स्कूलों में भी ड्रेस काफी पहले बांट दिया गया। परंतु अभी तक केवल एक ही किस्त का पैसा इनके खाते में भेजा गया है। स्थिति यह है कि प्रधानाध्यापक परेशान हैं, क्योंकि इन्होंने जिनसे क्रय करके ड्रेस लिया था, अब वह दूसरी किस्त के लिए स्कूलों का चक्कर लगा रहे हैं। जबकि प्रधानाध्यापकों का एक ही जवाब रहता है, अभी दूसरी किस्त की धनराशि आई नहीं, फिर भला वह भुगतान कहां से करें। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राम ¨सह का कहना है कि बजट के कारण विलंब हो रहा है। डिमांड भेजी गई है, जैसे ही बजट आता है, वैसे ही संबंधित विद्यालयों में दूसरी किस्त का पैसा भेजा दिया जाएगा।