डीएलएड प्रशिक्षु खेलकूद में मेजबान टीम ने मारी बाजी
सिद्धार्थनगर: जिला स्तरीय डीएलएड खेल प्रतियोगिता में मेजबान टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। अधिकांश प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। इनकी सफलता पर आयोजित समारोह में सभी का सम्मान किया गया। बाद में पुरस्कृत भी किए गए। शुक्रवार को सिद्धार्थ शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान मसिना के क्रीड़ांगन में संपन्न दो दिवसीय जनपदीय डीएलएड प्रशिक्षु खेलकूद प्रतियोगिता में मेजबान टीम के बच्चों का बेहतर प्रदर्शन रहा। इस उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में उन्हें सम्मान देने के साथ ही पुरस्कृत भी किया गया। 200 मीटर की दौड़ में संस्थान की पूनम व 400 मीटर की दौड़ में नीलम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम स्पर्धा के वालीवाल के महिला व पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान मिला। कबड्डी पुरुष टीम ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक व कुश्ती में भी संस्थान के कामेश्वर नाथ मिश्र को प्रथम स्थान हासिल हुआ। संस्थान की महिला टीम को भी खो-खो में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। समारोह में संस्थान की प्रबंधक डॉ सुशीला ¨सह ने कहा कि बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से निश्चय ही संस्था का नाम रोशन हुआ ही, साथ ही आगे बढ़ने बल मिला है। प्राचार्य संगीता शाही ने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ ही खेलकूद में भी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाने की कड़ी में आए परिणाम से निश्चय ही सभी के उज्ज्वल भविष्य में सहायक सिद्ध होगा। इस मौके पर शैलेन्द्र चौबे, महबूब आलम, शैलेष श्रीवास्तव, जलाल अख्तर व राम प्रताप विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।