महराजगंज : प्रशिक्षण के ज्ञान का सदुपयोग करें अभ्यर्थी
महराजगंज: प्रशिक्षण की अवधि सभी अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण होती है। सभी को प्रशिक्षण के ज्ञान को गंभीरता से अर्जित करना चाहिए तथा उसका सदुपयोग कर स्वयं व बच्चों के विकास की पहल करनी चाहिए। ऐसा कर हम प्रशिक्षण की सार्थकता को सिद्ध कर सकते हैं।
यह बातें रविवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे एनआईओएस अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण शिविर के निरीक्षण के दौरान एनआईओएस कार्यक्रम के स्टेट कोआर्डिनेटर प्रेमधर पांडेय ने कही। उन्होंने कहा कि किसी भी विषय वस्तु को बेहतर ढंग से समझ कर ही हम उसे बच्चों को समझाने में सफल हो सकते हैं। उन्होंने अभ्यर्थियों से एनआईओएस का पूरा नाम, उसके महत्व सहित अन्य ¨बदुओं पर जानकारी ली। प्रशिक्षकों को निर्देशित किया कि वे अभ्यर्थियों के समझने की क्षमता को देखते हुए प्रशिक्षण देने का कार्य करें। नियमित तरीके से प्रशिक्षण कराया जाए। इस दौरान प्रशिक्षण प्रभारी रामजी, प्रवक्ता ब्रजेश वर्मा, गोले प्रसाद त्रिपाठी तथा ब्रिजकोर्स के सभी अभ्यर्थी मौजूद रहे।