श्रावस्ती : स्वंयसेवी करेंगे शिक्षा का दान, बदलेगी सरकारी स्कूलों की सूरत
श्रावस्ती : परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए स्वयंसेवी शिक्षा का दान करेंगे। इसके लिए बेसिक शिाक्षा विभाग के प्रस्ताव पर आवेदन जमा हो चुके हैं। 22 दिसंबर को कलेक्ट्रेट तथागत हाल में स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसी दौरान उन्हें स्कूलों का आवंटन भी होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमकार राणा ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पठन-पाठन में रोड़ा न बने, इसके लिए स्वेच्छा से अध्यापन करने के इच्छुक लोगों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। पांचों ब्लॉकों से कुल 284 स्वयंसेवकों ने इसके लिए आवेदन किया है। बीएसए ने बताया कि इस शिक्षार्पण कार्यक्रम से जुड़ने के लिए न्यूनतम अर्हता हाईस्कूल पास रखी गई थी। आवेदकों से उनके द्वारा पढ़ाए जाने वाले एच्छिक विषय व निकटतम विद्यालय का विकल्प भी लिया गया है। 22 दिसम्बर दिन शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित तथागत सभागार में स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें संबंधित विद्यालय में शिक्षण के लिए अधिकृत किया जाएगा। स्वयंसेवकों को उनके बेहतर कार्य के आधार पर प्रमाण पत्र देते हुए पुरस्कृत किया जाएगा।