डीएलएड प्रशिक्षुओं ने डीएम से की शिकायत
जागरण संवाददाता, उन्नाव: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) द्वारा डीएलएड का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे निजी स्कूलों के शिक्षकों की दुश्वारियां एक बार फिर बढ़ी हैं। प्रथम सेमेस्टर में उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में लापरवाही बरतने से जहां ज्यादातर प्रशिक्षु फेल हो गए, वहीं इस बार उन्हें अनुपस्थित कर दिया गया है। संस्थान के इस रवैया से खफा प्रशिक्षुओं ने शुक्रवार को डीएम से मुलाकात कर ज्ञापन दिया।
डायट से जुड़े डीएलएड कॉलेज में एनआइओएस के तहत निजी कॉलेज के शिक्षकों को डीएलएड प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित किया जा रहा। प्रथम सत्र के 400 प्रशिक्षुओं की शिकायत परीक्षा के बाद कॉपियों को जांचने में हुई लापरवाही की रही। शुक्रवार को वह डीएम से मिलने पहुंचे। कलेक्ट्रेट में एकजुट होकर उन्होंने अपनी समस्या को ज्ञापन के जरिए बताया। प्रशिक्षुओं ने कहा कि संस्थान द्वारा पूर्व में भी परीक्षा के दौरान लापरवाही बरती जा चुकी है। इसकी शिकायत उन्होंने डायट प्रशासन से की लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठे। डीएम को ज्ञापन देकर पूरे प्रकरण में जांच की मांग की है।