फर्रुखाबाद : जिला समन्वयक बालिका शिक्षा को कस्तूरबा विद्यालय बंद मिला
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की व्यवस्था तमाम प्रयासों के बावजूद नहीं सुधर रही। शनिवार रात जिला समन्वयक बालिका शिक्षा को शमसाबाद का विद्यालय बंद मिला। वहीं राजेपुर के विद्यालय में महिला होमगार्ड अनुपस्थित मिलीं।
जिला समन्वयक सरिता त्रिवेदी रात करीब नौ बजे शमसाबाद के कस्तूरबा विद्यालय पहुंचीं। गेट पर गार्ड मौजूद मिला। चैनल का ताला खुलवाया। विद्यालय में न छात्राएं थी और न ही शिक्षिकाएं। गार्ड ने बताया कि 24 व 25 दिसंबर को छुट्टी थी। इसके बाद एक भी छात्रा नहीं आई। शिक्षिकाएं भी नहीं हैं। कायमगंज व राजेपुर विद्यालय में पंजीकृत 100 में 36-36 छात्राएं ही मौजूद थीं। राजेपुर में महिला होमगार्ड दो दिन से गैरहाजिर पायी गई। गर्म कपड़े पहुंचे
कस्तूरबा विद्यालयों में छात्राओं के लिए मफलर, इनर, पाजामी आदि गर्म कपड़े पहुंच गए हैं। दैनिक उपयोग सामग्री के ठेकेदार ने आपूर्ति की। गर्म कपड़ों की गुणवत्ता की जांच की जाएगी।