रायबरेली : बालकों ने खो-खो चैंपियनशिप में जीते कांस्य पदक
रायबरेली : रुद्रपुर उत्तराखंड में 15 से 19 दिसंबर को संपन्न हुई 29वीं सब जूनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की बालक टीम ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। जिसमें क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरे मौहारी से 3 बालकों ने भी भाग लिया था। जबकि बालिका वर्ग में 4 बालिकाएं शामिल थी।
बालक वर्ग में रमेश, आकाश, गौरव व बालिका वर्ग में काजल, पूनम, जया व ऊषा का चयन हुआ था। इस प्रतियोगिता में बालिकाओं ने छठवां स्थान हासिल किया। बालकों ने त्रिपुरा, नागालैंड, कर्नाटक, राजस्थान, कोल्हापुर जैसी टीमों को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में महाराष्ट्र से दो अंक के अंतर से उत्तर प्रदेश बालक टीम पराजित हुई। खो-खो खेल के लिए यह विशेष उपलब्धि है और पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक हासिल हुआ। बालक टीम के कोच विद्यालय के खेल अनुदेशक सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि पूरी टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया और आगे भी खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। खिलाड़ियों को विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय परिवार ने स्वागत किया। इस उपलब्धि पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पीएन ¨सह, खंड शिक्षा अधिकारी हरचंदपुर आरके कश्यप, जिला व्यायाम शिक्षिका रेनू शुक्ला, शिवशरण ¨सह, निरुपमा बाजपेई, विद्यालय प्रधानाध्यापक देवीशंकर यादव, कौशल किशोर शर्मा, आरिफा खातून, रुबीना बानो, पुत्तनलाल, ईश्वरदीन आदि ने बधाई दी।