संदर्भदाता के रूप में तैयार होंगे शिक्षक व सह समन्वयक
महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण दे रहे शिक्षकों के ज्ञान के स्तर को बढ़ाने के लिए शासन ने क...
महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण दे रहे शिक्षकों के ज्ञान के स्तर को बढ़ाने के लिए शासन ने कवायद की है। कवायद के क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रत्येक ब्लाक के चार शिक्षकों व चार सह समन्वयकों को अलग-अलग चरणों में संदर्भदाता के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत सभी संदर्भदाता संबंधित ब्लाक क्षेत्र में कार्यरत समस्त परिषदीय शिक्षकों को विभिन्न बैच के माध्यम से प्रशिक्षित करेंगे। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा दे रहे शिक्षकों के साथ विषय विशेषज्ञता की समस्या सामने आती है। इसे दूर कर शिक्षकों को गणित, विज्ञान, अंग्रेजी व भाषा विषय में मजबूत बनाने के लिए डायट द्वारा प्रयास शुरू कर दिया गया है। डायट द्वारा नियुक्त किए गए प्रशिक्षक वरेश कुमार, नागेंद्र चौरसिया व राजेश्वर पांडेय 14 से 19 दिसंबर तक प्रत्येक ब्लाक के चार-चार शिक्षकों को संदर्भदाता के रूप में तैयार करेंगे। शिक्षकों के प्रशिक्षण के उपरांत सभी ब्लाकों के चार-चार सह समन्वयकों को भी विषय आधारित प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिक्षकों व सह समन्वयकों के प्रशिक्षित होने के उपरांत सभी ब्लाक संसाधन केंद्रों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर संबंधित ब्लाक के समस्त परिषदीय शिक्षकों को विभिन्न बैच में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। मंशा है कि प्रशिक्षण के माध्यम से हर शिक्षक के ज्ञान के स्तर को उंचा उठाया जा सके जिससे वह बच्चों को बेहतर ढंग से शिक्षा मुहैया करा सकें।
---------
प्रशिक्षण से सुधरेगी शिक्षा की गुणवत्ता: प्रभारी
डायट के प्रशिक्षण प्रभारी रामजी ने बताया कि सीखने के प्रतिफल(लर्निंग आउटकम) विषयक प्रशिक्षण से शिक्षकों व सह समन्वयकों को लाभ मिलेगा। इससे शिक्षा की गुणवत्ता सुधरेगी व बच्चों को भी उसक सीधा लाभ मिलेगा।