टीकाकरण से आधा दर्जन छात्राएं बीमार, दो सैफई रेफर
मैनपुरी, जागरण संवाददाता। औंछा के एक विद्यालय में कराए गए टीकाकरण से आधा दर्जन छात्राओं की हालत बिगड़ गई। गंभीर हालत में परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दो की हालत नाजुक देख उन्हें सैफई के लिए रेफर कर दिया गया है।
सोमवार को कस्बा औंछा के च्यवन ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा टीकाकरण अभियान के तहत बच्चों का टीकाकरण कराया गया। स्कूल के लगभग 250 विद्यार्थियों को खसरा और रूबैला का टीका लगाया गया। टीकाकरण के बाद विद्यालय में पढ़ने वाली आधा दर्जन छात्राओं की तबियत खराब होने लगी। उल्टी और दस्त की समस्या बढ़ने पर परिजनों ने स्थानीय चिकित्सकों से सलाह ली लेकिन राहत नहीं मिली।
सोमवार की शाम छात्रा रंजना और विशाखा पुत्री रमेश चंद्र, गोल्डी दुबे पुत्री देवेश और दीक्षा पुत्री अवनीश को परिजन हालत खराब होने पर जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। वरिष्ठ बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. डीके शाक्य को बुलाकर उपचार शुरू कराया गया। गोल्डी और दीक्षा की हालत खराब होने पर उन्हें सैफई रेफर कर दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके पांडेय का कहना है कि टीके पूरी तरह से सुरक्षित हैं। दूसरे बच्चों को भी टीके लगाए गए थे। आखिर इन बच्चियों की ही तबियत क्यों बिगड़ी, इसकी जांच कराई जाएगी। फिलहाल छात्राओं की मॉनीट¨रग कराई जा रही है।