पीटी में सदर व लोकगीत में फरेंदा विजेता
महराजगंज : जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज खेल मैदान में खेली जा रही जिला स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में रविवार को खिलाड़ियों ने जहां व्यक्तिगत खेल में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया , वहीं अन्य आयोजनों में विभिन्न ब्लाकों से आई टीमों ने अपना दमखम दिखाया। पीटी में सदर व लोकगीत में फरेंदा को विजेता बनने का गौरव प्राप्त हुआ।
दूसरे दिन पीटी प्रदर्शन में सदर ने पहला, पनियरा ने दूसरा व फरेंदा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। समूह गान में निचलौल ने पहला व पनियरा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लोकगीत में फरेंदा ने पहला व निचलौल ने दूसरा तथा अंत्याक्षरी में निचलौल ने पहला, फरेंदा ने दूसरा व पनियरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सुलेख प्रतियोगिता में निचलौल की गुड़िया ने पहला व ¨सगला ने दूसरा स्थान तथा मानचित्र में निचलौल के आनंद ने पहला, सदर के विवेक कुमार ने दूसरा व काजल कुशवाहा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। योगा बालक वर्ग में फरेंदा ने पहला व सदर ने दूसरा तथा बालिका वर्ग में पनियरा ने पहला व सदर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक कबड्डी बालिका वर्ग में सदर प्रथम व फरेंदा द्वितीय तथा बालक वर्ग में घुघली प्रथम व फरेंदा को द्वितीय स्थान मिला। इस दौरान सदर ब्लाक के अध्यक्ष बैजनाथ ¨सह, रेयाज अहमद खां, अखिलेश पाठक, गिरिजेश पांडेय, शैलेष पांडेय आदि शिक्षक मौजूद रहे।
प्राथमिक बालक वर्ग- 50मी. दौड़ में फरेंदा के दिनेश ने पहला, 200मी. में फरेंदा के दिनेश ने पहला तथा 400मी. में फरेंदा के दिनेश ने पहला स्थान प्राप्त किया।
प्राथमिक बालिका वर्ग-50मी. दौड़ में सदर की नंदिनी ने पहला 200मी. में निचलौल की नेहा ने पहला तथा 400मी. में सदर की नंदिनी ने पहला स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग- 100मी. दौड़ में मिठौरा के नजरे आलम ने पहला , 200मी. में नजरे आलम ने पहला,तथा 400मी. में फरेंदा के उमेश पटेल ने पहला स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में फरेंदा के विजय ने पहला स्थान प्राप्त किया।
जूनियर बालिका वर्ग- 100मी. दौड़ में फरेंदा की दुर्गावती ने पहला 200मी. में निचलौल की नेहा ने पहला तथा 400मी. में फरेंदा की अराधना ने पहला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
Posted By: Jagran