देवरिया : खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञानचंद्र का छह माह में सातवीं बार तबादला
देवरिया : इस्लामिया स्कूल प्रकरण को उजागर करने वाले खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञानचंद्र मिश्र का छह माह के भीतर सातवीं बार तबादला कर दिया गया। उनके बार-बार तबादले पर सवाल उठ रहा है। वहीं अन्य छह खंड शिक्षा अधिकारियों के पास दो से तीन जगह का कार्यभार है।
जनपद के 16 ब्लाकों की जिम्मेदारी सात खंड शिक्षा अधिकारियों के जिम्मे है। 29 दिसंबर को तरकुलवा के खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञानचंद्र मिश्र को भाटपाररानी की जिम्मेदारी दी गई है। उनके तबादले पर गौर करें तो 12 जुलाई को सलेमपुर व भाटपाररानी का कार्यभार मिला था। अगस्त में सलेमपुर का चार्ज ले लिया गया। केवल भाटपाररानी का चार्ज रह गया। सितंबर में पथरदेवा व देसही देवरिया का कार्यभार मिला लेकिन अगले माह अक्टूबर में दोनों चार्ज लेकर तरकुलवा का चार्ज दिया गया। अभी यहां तीसरा महीना बीत रहा था कि भाटपाररानी के लिए तबादला कर दिया गया। वर्तमान में खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार त्रिपाठी के पास रामपुर कारखाना, देवरिया सदर व नगर क्षेत्र का कार्यभार है। जबकि बीईओ गोपालशरण मिश्र के पास बैतालपुर, गौरीबाजार व रुद्रपुर, बीईओ डीएन चंद के पास पथरदेवा, तरकुलवा व देसही देवरिया, शैलेंद्र कुमार के पास बरहज व भलुअनी का कार्यभार है। अभी हाल में बनकटा व भटनी के अलावा भाटपाररानी का कार्यभार देख रहे खंड शिक्षा अधिकारी ¨पगल प्रसाद राणा को शिक्षकों के विरोध के कारण भाटपाररानी की जिम्मेदारी से मुक्त कर बीरबल प्रसाद को जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन कार्य की अधिकता के कारण बीईओ बीरबल प्रसाद को भाटपाररानी का कार्यभार से मुक्त कर दिया गया। उनके पास लार व भागलपुर का कार्यभार है। बीईओ ¨पगल प्रसाद राणा भटनी व बनकटा का कार्यभार देख रहे हैं। इस संबंध में बीएसए माधवजी तिवारी ने बताया कि भाटपाररानी में कार्य का दवाब था। इसलिए बीईओ ज्ञानचंद्र मिश्र को तरकुलवा से भाटपाररानी भेजा गया है।