टीकाकरण के लिए राजी हुईं मदरसे की बालिकाएं
महराजगंज: अल जामिया अब्दुल तरहरिया सिद्धकी बालिका इंटर कॉलेज तरकुलवा तिवारी के बालिकाओं द्वारा मीजल्स रुबेला का टीका नहीं लगवाए जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम आज मदरसे पर पहुंची। मौलाना नबाब अहमद, मकबूल अहमद, एजाज अहमद और बच्चों को टीकाकरण के महत्व को समझाया और इसके लिए राजी किया। इसके बाद टीका लगाया। सोमवार को एचबी सीमा राय की टीम के साथ आशा, आंगनबाड़ी जब अल जामिया अब्दुल तरहरिया सिद्धकी बालिका इंटर कॉलेज तरकुलवा तिवारी पर टीकाकरण के लिए पहुंची तो बालिकाएं अभिभावकों का हवाला देते हुए टीकाकरण से इनकार कर दिया। मौके पर अधीक्षक राकेश कुमार व बीपीएम रिपुंजय पांडेय ने बालिकाओं को समझाने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिलने पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुनीता पटेल, नेहा ¨सह, अनामिका, संजू भारती, विजया पाठक आदि पहुंचकर बालिकाओं को टीकाकरण के महत्व को बताया। जिस पर बालिकाएं राजी हो गईं। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अल जामिया अब्दुल तरहरिया सिद्धकी बालिका इंटर कॉलेज तरकुलवा तिवारी में 118 बालिकाएं तथा अरबिया अहले सुन्नत जियाउल उलूम छपिया मदरसे की 148 बालिकाओं को लगा टीका। इस प्रकार दो मदरसे की 266 बालिकाओं को टीकाकरण कराया गया। इस अवसर पर बाल संरक्षण अधिकारी जकी अहमद के नेतृत्व में अल जामिया अब्दुल तरहरिया सिद्धकी बालिका इंटर कॉलेज में महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाल संरक्षण अधिकारी ने कहा कि महिलाओं को सशक्त करने में शिक्षा की अहम भूमिका होती है। शिक्षा से मानसिक विकास होता है और साथ ही क्षमताओं में वृद्धि होती है। एक शिक्षित महिलाएं अपने रोजगार के अवसर ढूंढ लेती है। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी परतावल द्वारा महिला पुलिस हेल्प लाइन 181, 1090, 1098 पर चर्चा करते हुए कहा कि कोई लगातार छेड़छाड़ करता हो और गलत तरीके से परेशान करता हो तो इस महिला पुलिस हेल्प लाइन की मदद से उस समस्या का समाधान किया जा सकता है।