स्कूलों और अस्पतालों में बांधे पशु, चौकी पर पथराव
जागरण टीम, अलीगढ़ : छुट्टा पशुओं से तबाह किसानों ने बुधवार को जिले के डेढ़ दर्जन स्कूलों में पढ़ाई बंद कराकर पशु बांध दिए। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पानी टंकी परिसर, बस स्टैंड व सहकारी समिति परिसर में भी सैकड़ों पशु बांध दिए। बेसवां में नवनिर्मित सीएचसी में बंद पशुओं को छोड़ने की खबर पर देर शाम भीड़ ने पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया। जान बचाने के लिए पुलिसकर्मियों को भागना पड़ा। देर शाम तक पुलिस पशुओं को भगाने में जुटी थी। क्षमता से अधिक पशु होने पर सभी गोशाला प्रबंधकों ने हाथ खड़े कर दिए हैं।
फसलों को बचाने के लिए किसान निर्णायक लड़ाई पर उतर आए हैं। किसानों ने बुधवार को जिले के डेढ़ दर्जन स्कूलों में छुट्टी कराकर पशु बांध दिए। बेसवां के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तालाबंदी करके पढ़ाई चली और किसान पशु लेकर बाहर खड़े रहे। नवनिर्मित सीएचसी में पशुओं को बंद कर दिया गया। देरशाम पुलिस ने इन्हें छोड़ा तो भीड़ ने बेसवां पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया। किसानों ने अलीगढ़-मथुरा रोड पर जाम भी लगाया। अतरौली तहसील क्षेत्र के गांव रजातऊ के प्राथमिक विद्यालय में करीब सौ पशु बंद किए गए तो दूसरे कमरों में किवाड़ बंद करके बच्चे पढ़ाए गए। कसेर के स्कूल में बंद 40 पशु छुड़ाने आई पुलिस से ग्रामीणों की नोकझोंक भी हुई। दादों थाना प्रभारी नरेश कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षक यशोधर पाठक ने ग्रामीणों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है।