कम्पोजिट स्कूल बनाने का शिक्षकों ने किया विरोध
महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने सदर बीआरसी पर बैठक कर कम्पोजिट स्कूल बनाने के शासनादेश का विरोध किया है। इस दौरान शिक्षक श्रवण कुमार चौरसिया ने कहा कि कम्पोजिट स्कूल बनाने के नियम से प्रधानाध्यापक के अधिकार व शिक्षकों के प्रमोशन पर सीधा असर पड़ेगा। वर्तमान सरकार के इस निर्णय से विवाद की स्थिति उत्पन्न होगी और शिक्षण कार्य बाधित होने के आसार बढ़ जाएंगे।
उन्होंने कहा कि एनसीटीई की गाइड लाइन के अनुसार प्राथमिक में शिक्षण कार्य के लिए प्राथमिक का टेट अनिवार्य है तथा जूनियर में शिक्षण कार्य के लिए करने के लिए जूनियर का टेट अनिवार्य है, तो किस गाइड लाइन के अनुसार जूनियर स्कूल में शिक्षण कार्य लिया जाएगा। यह आदेश आरटीआइ एक्ट 2009 के अनुसार नियम विरुद्ध है। इसका हर हाल में विरोध होगा। शासन अगर इस आदेश को वापस नहीं लेती है, तो शिक्षक को आंदोलन के साथ कोर्ट जाने को बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि कम्पोजिट स्कूल के नियम से प्रभावित शिक्षक अपने अधिकार और सम्मान के लिए एकजुट हो संघर्ष को तैयार रहें।
बैठक में उदय नारायण दुबे, फैज अहमद, धर्मेश कुमार, राजेश कुमार, रामप्रवेश गौड़, जंग बहादुर, प्रभात चंद्र राय, उपेंद्र त्रिपाठी, अनुपम कुमार दुबे, संतराम वर्मा, संजय कुमार चौधरी, शैलेश कुमार गौड़, विपिन कुमार, कुलदीप चंद आदि उपस्थित रहे।