प्रयागराज : सवा दो लाख पहुंची शिक्षक भर्ती आवेदकों की संख्या, छह जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए जिला स्तर पर बनी कमेटी
प्रयागराज । परिषदीय विद्यालयों में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के लिए शुक्रवार शाम तक सवा दो लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली। छह जनवरी को होने वाली परीक्षा के सकुशल संचालन के लिए उन सभी जिलों में डीएम की अध्यक्षता में कमेटी के गठन के निर्देश जारी किए गए हैं, जहां परीक्षाएं होनी हैं।
69 हजार शिक्षक भर्ती के लिए अब तक तीन लाख 26 हजार 543 अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं और इनमें से दो लाख 28 हजार 906 अभ्यर्थियों ने आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली है। छह जनवरी को सुबह 11 से दोपहर 1.30 बजे तक होने वाली परीक्षा के आयोजन के लिए अपर मुख्य सचिव डॉ. प्रभात कुमार की ओर से सभी मंडलायुक्तों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देश में कहा गया है कि मंडल मुख्यालय के जनपद के डीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर ली जाए। साथ ही परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करते हुए केंद्रों की सूची अनिवार्य रूप से 15 दिसंबर तक सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय प्रयागराज को प्रेषित कर दी जाए।
निर्देश में यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि परीक्षा से तीन दिन पहले पेपर संबंधित ट्रेजरी के डबल लॉक में रखवा दिए जाएंगे। इसके साथ ही ट्रेजरी से परीक्षा केंद्रों तक पेपर ले जाने के लिए संबंधित अफसरों की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है। यह भी कहा गया है कि परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध होनी चाहिए।