बरेली : राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रयागराज मंडल बना ओवरऑल चैंपियन
जेएनएन, बरेली : बेसिक शिक्षा विभाग की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंकों के साथ प्रयागराज मंडल ओवरऑल विजेता बना। सहारनपुर व बस्ती क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। हालांकि बैडमिंटन बालक डबल वर्ग में मेजबान बरेली ने बाजी मारी।
दो दिवसीय मुकाबले में बच्चों ने मैदान में हुनर का प्रदर्शन किया। रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ रविवार को प्रतियोगिता का समापन हुआ। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने विजेता टीम को पुरस्कृत करके उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर एडी बेसिक एसएन सिंह, बीएसए तनुजा त्रिपाठी, सभी खंड शिक्षाधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे। साढे़ तीन बजे तक भूखे रहे खिलाड़ी इस बार भी प्रतियोगिता के दौरान अव्यवस्थाएं हावी रहीं और बच्चों को परेशानी उठानी पड़ी। खाने के लिए भी जिद्दोजहद करनी पड़ी। शिक्षकों ने बताया कि साढे़ तीन बजे तक खिलाड़ी भूखे रहे। जिन्होंने आयोजकों से इसकी शिकायत की, उनके बच्चों को बाद में खाने के पैकेट मिले। बिना संसाधन स्वयं को किया साबित बिना संसाधन तैयारी करना, फिर मैदान में उतरकर बाजी मारना, यह कोई परिषदीय स्कूलों के बच्चों से सीखे, जिन्होंने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में स्वयं को साबित कर दिखाया। बैडमिंटन बालिका सिंगल वर्ग में सहारनपुर की अक्शा युसुफ जई ने पेशे से ड्राइवर पिता अफजल खां का सपना पूरा किया। ओवरऑल विजेता
स्थान अंक मंडल
प्रथम 24 प्रयागराज
द्वितीय 23 सहारनपुर
तृतीय 20 बस्ती
वॉलीबाल बालक वर्ग
स्थान मंडल विजेता टीम कैप्टन
प्रथम सहारनपुर सुहैल एंड टीम
द्वितीय अयोध्या शाहरूख एंड टीम वॉलीबाल बालिक वर्ग
स्थान मंडल विजेता टीम कैप्टन
प्रथम बस्ती ज्योति वर्मा एंड टीम
द्वितीय कानपुर अलीना खातून एंड टीम हैंडबॉल बालक वर्ग
स्थान मंडल विजेता टीम कैप्टन
प्रथम बस्ती कमलेश एंड टीम
द्वितीय प्रयागराज सगार शर्मा एंड टीम हैंडबॉल बालिका वर्ग
स्थान मंडल विजेता टीम कैप्टन
प्रथम प्रयागराज सुमन एंड टीम
द्वितीय अयोध्या वंदना एंड टीम बैडमिंटन बालक वर्ग सिंगल
स्थान मंडल विजेता खिलाड़ी
प्रथम चित्रकूट मोहनलाल
द्वितीय विंध्याचल शाहिद
तृतीय वाराणसी अरविंद
झांसी रितिक बैडमिंटन बालिका वर्ग सिंगल
स्थान मंडल विजेता खिलाड़ी
प्रथम सहारनपुर अक्शा युसुफ जई
द्वितीय आगरा सोनाली
तृतीय विंध्याचल सोनी
गोरखपुर रेनू चौहान
बैडमिंटन बालक वर्ग डबल
स्थान मंडल विजेता खिलाड़ी
प्रथम बरेली आदित्य प्रकाश व आलोक वर्मा
द्वितीय सहारनपुर सागर व नितिन
तृतीय अयोध्या मृत्युंजय राय व तन्मय सिंह
आगरा देवांश सारस्वत व बादल बैडमिंटन बालिका वर्ग डबल
स्थान मंडल विजेता खिलाड़ी
प्रथम सहारनपुर रिया व साक्षी
द्वितीय आगरा सोनाली व सलोनी
तृतीय अयोध्या अंशिका राज व वंदना
झांसी पूजा राजपूत व रागिनी राजपूत लोकगीत व लोकनृत्य
स्थान मंडल
प्रथम गोरखपुर
द्वितीय प्रयागराज
तृतीय वाराणसी बालक वर्ग चैंपियन
स्थान अंक मंडल
प्रथम 13 सहारनपुर
द्वितीय 10 बस्ती
तृतीय 8 अयोध्या
बालिका वर्ग चैंपियन
स्थान अंक मंडल
प्रथम 10 बस्ती
द्वितीय 10 प्रयागराज
तृतीय 10 सहारनपुर