बुलन्दशहर : शिक्षामित्रों ने की सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती की मांग
बुलंदशहर : शिक्षामित्रों ने फिर से समायोजन का मुद्दा उठाया है। उन्होंने सांसद डा. भोला सिंह को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर सहायक अध्यापक पद पर तैनात करने की मांग की।
ज्ञापन में शिक्षामित्रों ने बताया कि साल 2001 से प्रदेश भर में शिक्षामित्र परिषदीय स्कूलों में तैनात हैं। साल 2009 में प्रदेश सरकार ने उन्हें दो वर्षीय बीटीसी का प्रशिक्षण देकर दो चरणों में सहायक अध्यापक के रूप में तैनात कर दिया था। 25 जुलाई 2017 में उच्चतम न्यायालय ने उनके समायोजन को निरस्त कर दिया। इसके सदमे में और प्रर्दशन आदि में करीब नौ सौ शिक्षामित्र अपनी जान गवां चुके हैं। हजारों शिक्षामित्र प्रदेश में आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष संजय चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि प्रदेश में अध्यादेश लाकर शिक्षामित्रों को पुन: सहायक अध्यापक के पद पर तैनात किया जाए, स्थाई पद व वेतनमान देकर उनका भविष्य सुरक्षित किया जाए, मृतक शिक्षामित्रों के परिवार को आर्थिक मदद व नौकरी दी जाए, प्रदेश में हो रही भर्ती से केवल शिक्षामित्रों को लिखित परीक्षा से छूट देते हुए बीएड धारकों को भर्ती से बाहर किया जाए आदि। मांग पूरी न होने पर शिक्षामित्रों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। शिवकुमार, सलीम खान, देवेंद्र ¨सह, राकेश चौधरी, पुष्पेंद्र चौधरी, देवेंद्र पोसवाल, विनोद कुमार, संजय राणा, नीशू, सविता व नीरज आदि मौजूद रहे।