कार्रवाई पांच विद्यालयों में लटका मिला ताला, शिक्षकों का रोका गया वेतन
जागरण संवाददाता, सहजनवां, गोरखपुर : परिषदीय विद्यालयों में कुछ शिक्षक बेहतर कर रहे हैं तो कई की मनमानी के चलते बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी सहजनवां की जांच में पांच विद्यालय बंद मिले। 1 वहां कार्यरत शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है। विद्यालयों में शिक्षकों के न आने की शिकायत ग्रामीणों ने बीएसए से की थी।
बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को जांच का जिम्मा सौंपा।1 शनिवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे बीईओ विजय ओझा प्राथमिक विद्यालय पचौरी गए तो वहां पर विद्यालय में ताला बंद था और कोई भी शिक्षक व कर्मचारी मौजूद नहीं मिला। यही हाल पूर्व माध्यमिक विद्यालय पचौरी का रहा।
ताला बंद होने से नाराज बीईओ ने अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन रोकने आदेश दिया। इसके अलावा दिन में करीब 2.30 बजे प्राथमिक विद्यालय मकटापार, प्राथमिक विद्यालय मुंडा कोड़रा तथा प्राथमिक विद्यालय जोन्हिया भी बंद मिला, जिसपर शिक्षकों का अगले आदेश तक वेतन रोक दिया गया।